Surender Ahlawat - 1056196244421932
#षड्यंत्रकारियों को #कराराजवाब
...... मित्रों, मैं इसलिए ये पोस्ट नहीं लिख रहा हूँ कि मैं भाजपा से हूँ और हमारी पार्टी की सरकार है ! मैंने सदैव जो बात निष्पक्षता से अच्छी लगी वो चाहे पार्टी फोरम , सभा या फिर सोशल मिडिया हो में ईमानदारी से रक्खी हैं , फिर वो चाहे किसी को बुरी या अच्छी क्यों न लगी हो ? लेकिन आज मैं छाती ठोककर एक बात कहता हूँ कि हरियाणा का सौभाग्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की बागडोर श्री #मनोहरलाल खट्टर जैसे ईमानदार व सूझबूझवाले भले व्यक्ति हाथों में है !
क्योंकि जिस प्रकार शांतिप्रिय जाट आरक्षण आंदोलन में राजनितिक स्वार्थपूर्ति के लिए षड्यंत्रकारियों ने घुस कर हिंसा का तांडव मचवा दिया, कितने ही लोगो की बिना वजह इस कारण से हत्या हुई , हजारों लोगो के मकान, दूकान जलने से रोजी - रोटी के लाले पड़ गए, करोडो की सरकारी व निजी संम्पति का नुक्सान हुआ ! ...सच में कंहू तो ये हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा थी !
लेकिन जिस सयंम व सूझबूझ से मुख्यमंत्री जी ने परिवार के मुखिया का ईमानदारी से दायित्व को निभाया और अब भी निभा रहे है.... ,उसको प्रदेश के इतिहास में सदैव याद किया जाता रहेगा ! हालांकि गुस्से में या माहौल के बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण या फिर राजनैतिक विरोध के चलते उनको काफी लॉगो की आकस्मिक आलोचना का भी सामना करना पड़ा !
इतना व्यापक आंदोलन व उसमें अवैध रूप से घुसी इतनी खतरनाक षड्यंत्र कारी ताकतें (शायद ज्यादातर आंदोलन कारियों को भी पता न था ) शामिल हो गयी थी , इन सब के कारण मेरा ये मानना है कि यदि श्री #मनोहरलाल जी की जगह हरियाणा में पूर्व में रहे मुख्यमंत्रियों में से कोई भी रहा होता तो ,इन हालातों में अबकी हिंसा में हुए नुक्सान से भी 100 गुना ज्यादा बड़ा जान और माल का नुक्सान होता ! ....बाकि किसी को इस कारण खुरक हो कि यूँ फलां पार्टी , क्षेत्र या जाति से है तो उसका इलाज तो #लुकमान हकीम के पास भी नहीं? .... दिल से कंहू मुख्यमंत्री एण्डी सै !
" हरियाणा में सबका ख्याल ,
केवल मनोहर लाल '"